13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी से मरणासन्न था सबर, 24 घंटे बाद पहुंचा प्रशासन, हुई मौत

बुधवार को चिकित्सा प्रभारी और बीडीओ को किया गया था सूचित गुरुवार की सुबह गांव पहुंची सरकारी एंबुलेंस, मौत की खबर सुन लौटी गालूडीह : सरकारी मदद मिलने में देर होने के कारण दारीसाई का बीमार सनातन सबर (53) ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. बुधवार की दोपहर चिकित्सा प्रभारी को सनातन की हालत […]

बुधवार को चिकित्सा प्रभारी और बीडीओ को किया गया था सूचित

गुरुवार की सुबह गांव पहुंची सरकारी एंबुलेंस, मौत की खबर सुन लौटी
गालूडीह : सरकारी मदद मिलने में देर होने के कारण दारीसाई का बीमार सनातन सबर (53) ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. बुधवार की दोपहर चिकित्सा प्रभारी को सनातन की हालत गंभीर होने की जानकारी दी गयी, जबकि गुरुवार की सुबह 11 बजे प्रशासन ने एंबुलेंस भेजी. तबतक सनातन की मौत हो चुकी थी. टीबी की बीमारी से ग्रसित सनातन ने दो दिन पहले भोजन-पानी छोड़ दिया था.
बुधवार की दोपहर में प्रभात खबर की टीम दारीसाई पहुंची, तो सनातन बिरसा आवास पर बेसुध लेटा था. उसकी पत्नी सुकुरमनी सबर, पुत्र शंभू सबर और पुत्री सोमवारी सबर बैठे थे. वहां से दूरभाष पर इसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू और घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय को दी गयी. शाम तक प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बीमार सबर की सुधि नहीं ली. रात भर में उसकी हालत और बिगड़ गयी. गुरुवार सुबह में सनातन सबर की घर पर ही मौत हो गयी.
वहीं गुरुवार की सुबह 11 बजे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से सरकारी एंबुलेंस दारीसाई सबर बस्ती पहुंची. यहां सबर की मौत की खबर मिलने पर एंबुलेंस लौट गयी.
कांग्रेसी नेता पहुंचे, मदद की : सनातन सबर की मौत की सूचना पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, करुणाकर महतो आदि दारीसाई सबर बस्ती पहुंचे. मृतक सनातन सबर के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया.
सनातन सबर काफी दिनों से बीमार था. उसकी मौत की खबर मिली है. डीलर से कहा गया उसके घर 40 किलो चावल पहुंचाया जाये. पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजा दिया जायेगा.
– संजय पांडेय, बीडीओ, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें