बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुरिया, सांडरा व भुतिया पंचायत के गांवों में 18 जंगली हाथी बीते 15 दिनों से दहशत बने हुए हैं. हाथियों ने अब तक कई घरों को तोड़ा है. हाथियों ने बालीडीहा में दीवार गिरा दी. इसमें दब कर एक महिला की मौत हो चुकी है. तीन लोग घायल हो चुके हैं. शुक्रवार को हाथियों का दल धानघोरी जंगल में था. इन पंचायतों के गांवों के ग्रामीण हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने का प्रयास तो कर रहे हैं. मगर सफल नहीं हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बहरागोड़ा : 18 हाथियों के भय से रतजगा कर रहे ग्रामीण
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुरिया, सांडरा व भुतिया पंचायत के गांवों में 18 जंगली हाथी बीते 15 दिनों से दहशत बने हुए हैं. हाथियों ने अब तक कई घरों को तोड़ा है. हाथियों ने बालीडीहा में दीवार गिरा दी. इसमें दब कर एक महिला की मौत हो चुकी है. तीन लोग घायल हो चुके […]
ग्रामीणों का कहना है कि धान रोपने के मौसम में हाथियों के कारण परेशानी हो रही है. हाथियों के भय से लोग अपने घरों से निकल नहीं रहे हैं. वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए किसी प्रकार की सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ग्रामीण कहते हैं कि हाथी दिन में जंगल में रहते हैं और शाम होते ही जंगल से निकल कर उत्पात मचाने लगते हैं. शाम को घरों से से निकलना मुश्किल हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement