बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को लेकर अध्यक्ष चंदन सीट के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों का आमरण अनशन तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. दोपहर को सीएचसी की एक टीम ने डॉ तिवारी के नेतृत्व में अनशन पर बैठे […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को लेकर अध्यक्ष चंदन सीट के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों का आमरण अनशन तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. दोपहर को सीएचसी की एक टीम ने डॉ तिवारी के नेतृत्व में अनशन पर बैठे छात्र नेताओं के स्वास्थ्य की जांच की.
इस टीम में शरद बेरा, देवाशीष साव आदि शामिल थे. इस अवसर पर अभिजीत बाग, देबू सीट, काली चरण मुर्मू, उप सचिव कुणाल सीट, सचिव यादव पात्र, बिरजू शर्मा, बाबूलाल मुंडा, सोनू मुर्मू, विद्युत घोष आदि उपस्थित थे.
सिंडिकेट की बैठक में होगा फैसला : 17 जुलाई को कोल्हान विवि में सिंडिकेट के सदस्यों की एक बैठक होगी. उक्त बैठक में बहरागोड़ा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर फैसला लिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ एस पी महालीक ने दी है.