घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में बुधवार को स्नातक पार्ट टू की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त और शांति पूर्वक हुई. कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा जारी रहेगी. लिखित परीक्षा के अंतिम दिन 305 परीक्षार्थियों ने कॉमर्स में सब्सिडियरी/जेनरल में प्लानिंग इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट और कला के परीक्षार्थियों ने मनोविज्ञान सब्सिडियरी/जेनरल विषय की परीक्षा दी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सहायक परीक्षा नियंत्रक सतीश प्रसाद ने बताया कि अंतिम दिन की लिखित परीक्षा में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्र पर बिना पुलिस बल के ही परीक्षा संपन्न हो गयी.