खोड़ी पहाड़ी पूजा के लिए श्रद्धालुओं का लगा रेला
Advertisement
खुशहाली और अच्छी बारिश को 12 मौजा के ग्रामीणों ने की पूजा
खोड़ी पहाड़ी पूजा के लिए श्रद्धालुओं का लगा रेला चाकुलिया : चाकुलिया की बीरदह पंचायत स्थित भालुकापहाड़ी के पास खोड़ी पहाड़ी पर शनिवार को पूजा की गयी. इसमें कई गांव के श्रद्धालु पहुंचे थे. हजारों ग्रामीणों ने क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी बारिश के लिए खोड़ी पहाड़ी की पूजा की. वहीं ग्रामीणों ने मन्नतें मांगी. […]
चाकुलिया : चाकुलिया की बीरदह पंचायत स्थित भालुकापहाड़ी के पास खोड़ी पहाड़ी पर शनिवार को पूजा की गयी. इसमें कई गांव के श्रद्धालु पहुंचे थे. हजारों ग्रामीणों ने क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी बारिश के लिए खोड़ी पहाड़ी की पूजा की. वहीं ग्रामीणों ने मन्नतें मांगी. इस अवसर पर पहाड़ी के नीचे मेला आयोजित किया गया. क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी वर्षा के लिए 12 मौजा के ग्रामीण पूजा करते हैं. पुजारी काली चरण सरदार ने परंपरा के मुताबिक पूजा की.
इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूजा शुरू की. देर शाम तक पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही. पूजा संपन्न करवाने में खोड़ी पहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति के अध्यक्ष अमर हांसदा, सचिव रूद्र प्रताप महतो, अर्जुन गोप, पूर्ण चंद्र हांसदा, जगदीश माहली, धानु माहली, वरुण महतो, धनंजय करुणामय, गोरा चांद सोरेन, हरेश्वर माहली, बैद्यनाथ बास्के आदि जुटे रहे. नौ जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
झामुमो की बैठक आज
डुमरिया. डुमरिया के खड़िदा शिव मंदिर परिसर में नौ जुलाई को झामुमो की खड़िदा पंचायत कमेटी की बैठक होगी. यह जानकारी प्रखंड सचिव लाल बिहारी भगत ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement