19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में वाहन पलटा, 14 यात्री घायल

धालभूमगढ़. घाघरा-देवशोल सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहा सवारी वाहन हुआ अनियंत्रित सवारी वाहन पर बैठे थे करीब 30 लोग धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत घाघरा-देवशोल सड़क पर गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही सवारी गाड़ी (डब्ल्यूबी 34 जे/0478) अनियंत्रित होकर देवशोल तालाब में पलट गयी. इसमें एक परिवार के तीन लोग समेत 14 […]

धालभूमगढ़. घाघरा-देवशोल सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहा सवारी वाहन हुआ अनियंत्रित

सवारी वाहन पर बैठे थे करीब 30 लोग
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत घाघरा-देवशोल सड़क पर गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही सवारी गाड़ी (डब्ल्यूबी 34 जे/0478) अनियंत्रित होकर देवशोल तालाब में पलट गयी. इसमें एक परिवार के तीन लोग समेत 14 लोग घायल हो गये. इसमें एक बच्चा समेत पांच लोग गंभीर हैं. उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. वाहन पर ककरीब 30 लोग सवार थे.
तालाब में पानी कम होने से बची जान : तालाब में पानी कम होने के कारण लोगों की जान बच गयी. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक डॉ अखौरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने एक परिवार के तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक सीएचसी पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त और सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात की.
इसके बाद वाहन मंगा कर घायलों को एमजीएम रेफर किया गया. डॉ प्रसाद ने गुड़ाबांदा के आस्ता कोवाली की लक्ष्मी प्रिया सिंह (मां), विकास सिंह (पुत्र), महुलिया की पानमनी सिंह, महुलिया की चांदू सिंह, घाघरा की रेखा रानी मुंडा को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.
ओवरलोड होने के कारण पलटा वाहन : घायलों ने बताया कि सवारी वाहन में यात्रियों की संख्या अधिक थी.
कुछ यात्री वाहन के पीछे लटक कर यात्रा कर रहे थे. तालाब के पास पीपल पेड़ था. कुछ समझने से पूर्व ही वाहन तालाब में घुस गया. सवारी की छत में चढ़े पवन सिंह ने बताया कि सवारी तालाब में घुसते ही फेंका गया. तालाब में पानी कम था. इसके कारण सभी लोग बच गये. भीम सिंह ने बताया कि पीछे लटक कर यात्रा कर रहा था. सवारी जैसे ही अनियंत्रित हो गयी. उन्होंने कूद कर जान बचायी. उन्होंने बताया कि वाहन पर 30 से अधिक यात्री सवार थे.
एक बच्चा समेत पांच लोगों को एमजीएम भेजा गया
वाहन पलटते ही रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी
सवारी वाहन तालाब के घुसते ही लोग रोने-चिल्लाने लगे. वाहन के पलटते ही बच्चे रोने लगे. बचाओ-बचाओ की शोर मचाने लगे. आवाज सुन कर डबकोडीह, देवशोल, माझू टोला के लोग वहां पहुंचे. यात्रियों को तालाब से निकाला. जो लोग दुर्घटना में घायल नहीं हुए. उन्होंने तालाब से लोगों को निकालने में मदद की. दुर्घटना के सूचना मिलते ही प्रमुख यतींद्र नाथ सिंह, उप प्रमुख स्वपन महतो, सीओ हरीश चंद्र मुंडा सीएचसी पहुंचे और घायलों से जानकारी ली.
इन्हें सीएचसी उपचार के बाद छोड़ा गया
घटना में घाघरा के कार्तिक सिंह, महादेव सिंह, गुड़ाबांदा के आस्ता कोवाली के धर्मू सिंह, घाघरा की कल्पना सिंह, हाता की आरती सिंह, घाघरा की समला सिंह और घाघरा के लक्ष्मण सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें