चाकुलिया. गोटाशिला पहाड़ पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब
सांसद ने की बाबा की पूजा
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के भक्तों की भीड़ उमड़ी
चाकुलिया : चाकुलिया की माटियाबांधी पंचायत अंतर्गत घाघरा के पास गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को धूमधाम से हुई. यहां झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओेड़िशा के श्रद्धालु पहुंचे. माटियाबांधी, गंगा, जमुना, बासाडीहा, दुर्गाडीह, खड़ियाशोल, घाघरा, पाकुड़ियाशोल, गोमरो, बोराशोली, पाथराघाटी, जयपुर समेत 40 मौजा के ग्रामीणों ने गोटाशिला बाबा की पूजा की. पुजारी सुदेव घोषाल ने पूजा करवायी. सांसद विद्युत वरण महतो भी पहाड़ पूजा में शामिल हुए.
उनके साथ भाजपा नेता समीर महंती, दिनेश साव, गौरी शंकर महतो, कमल आचार्य, मोहन माइती, राजा बारिक भी पूजा करने पहुंचे. इसमें कमेटी के अध्यक्ष उत्तम महतो, मनींद्र नाथ महतो, केदार महतो, कमल कांत महतो, पार्थो महतो, उमा चरण महतो, राम सिंह, नकुल सिंह, सपन महतो, प्रसाद सिंह आदि सक्रिय रहे. विदित हो कि क्षेत्र की खुशहाली व अच्छा वर्षा के लिए गोटाशिला पहाड़ की पूजा वर्षों पुरानी परंपरा है. लोगों को विश्वास है कि पहाड़ की पूजा करने से अच्छी बारिश होती है. इससे धान की खेती अच्छी होती है. गोटाशिला पहाड़ के नीचे एक मंदिर है. इस मंदिर में भक्त पूजा अर्चना करते हैं और मन्नते मांगते हैं. पूजा के दिन आज दिन भर रिमझिम वर्षा होती रही. इससे भक्तों में खुशी देखी गयी.