11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र व राज्य से भाजपा को हटायें

गुड़ाबांदा. विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा गुड़ाबांदा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को अर्जुनबेड़ा और बनमाकड़ी पंचायत के स्वर्गछीड़ा, माकड़ी, कैमा, वृंदावनी, भुसरान, मुचियासाय आदि गांवों में एक दर्जन योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक ने अर्जुनबेड़ा में आश्रम विद्यालय की चहारदीवारी और पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया. […]

गुड़ाबांदा. विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा

गुड़ाबांदा : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को अर्जुनबेड़ा और बनमाकड़ी पंचायत के स्वर्गछीड़ा, माकड़ी, कैमा, वृंदावनी, भुसरान, मुचियासाय आदि गांवों में एक दर्जन योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक ने अर्जुनबेड़ा में आश्रम विद्यालय की चहारदीवारी और पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया.
माकड़ी में मेसो अस्पताल के पास बोरिंग सह ओवर हैंड टैंक के साथ शौचालय निर्माण. स्वर्गछीड़ा गांव में शिव शंकर कुंडू के जमीन पर कुआं निर्माण, वृंदावनी गांव में रतिकांत माइती के जमीन पर सिंचाई कुआं निर्माण, स्वर्गछीड़ा में प्रसन्न प्रधान के जमीन पर गार्डवाल निर्माण, स्वर्गछीड़ा में श्रीनाथ मुंडा के जमीन पर कुआं निर्माण, कइमा में भुतु घोष के जमीन पर कुआं निर्माण, रणजीत सीट के घर के पास कुआं निर्माण, भुरसान में भिखारी नायक के जमीन पर कुआं निर्माण, इसी गांव में बड़ाबाबू की जमीन पर कुआं निर्माण, बंकीम नायक के जमीन पर कुआं निर्माण, मुचियासाय गांव में मलय करण के जमीन पर कुआं निर्माण का शिलान्यास किया.
विधायक ने कहा कि भाजपा अमीरों की सरकार है. अमीरों का राशन कार्ड बना है. केंद्र और राज्य से भाजपा सरकार को बदलना है. तभी गरीबों का भला होगा. उन्होंने कहा कि स्वर्गछीड़ा मुखी टोला में एक क्लब भवन का निर्माण होगा. इस अवसर पर वनमाकड़ी पंचायत के मुखिया मकसुली देहुरी, जिप सदस्य वेलवती मुर्मू, असित मिश्रा, रणजीत सीट, रसीत प्रधान, मलय करण, समीर माइती, चंद्र शेकर बेरा, शिव शंकर कुंडू, श्रीनाथ मुंडा, अजित गिरी, तपन करण, वनमाली प्रधान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel