दुमका. दुमका के संत जेवियर कॉलेज, महारो के इंडिगो ऑडिटोरियम में विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि संताल परगना महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, संत जेवियर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल फादर पाली और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डेमियन टुडू थे. भाषण प्रतियोगिता में आदिवासी समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षिक और राजनीतिक मुद्दों पर विचार रखे गये. डॉ लकड़ा ने जल-जंगल-जमीन से विस्थापन को सबसे बड़ी चुनौती बताया. डॉ. टुडू ने संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर जोर दिया. कार्यक्रम में करमा नृत्य-गीत की प्रस्तुति और शिक्षकों-छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

