बासुकिनाथ. तालझारी पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं इसमें शामिल नाबालिग को निरुद्ध किया है. छापामारी अभियान चलाकर जमनीकोला गांव डंगाल गांव से साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार विक्रम ठाकुर 23 वर्ष पिता श्रीकांत ठाकुर व नाबालिग दोनों बासमतिटिकर गांव का रहनेवाले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि जमनीकोला गांव स्थित टेटियाडीह डंगाल के पास कुछ युवक साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया. युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया. उसके पास तीन मोबाइल, सात सिम कार्ड पाये गये हैं, अन्य दो-तीन युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक के द्वारा अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में साइबर अपराध की बात स्वीकार किया है. तालझारी थाने में कांड सं0-55/2025 दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सह जरमुंडी पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, काठीकुंड प्रभाग के पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, तालझारी थाना प्रभारी एसआइ अजीत कुमार यादव, अक्षय कुमार, कामेश्वर सिंह, एएसआइ सुशील कुमार हेंब्रम, सोनू कुमार व हवलदार देवीलाल मरांडी तथा तालझारी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

