मसलिया. प्रखंड क्षेत्र की कोलारकोंदा व कठलिया पंचायत का बीडीओ मो अजफर हसनैन ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र से गायब रहे कई कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है. कोलारकोंदा की जनवितरण प्रणाली दुकान बंद पाये जाने पर डीलर चांदमुनी टुडू से स्पष्टीकरण पूछा है. बिना सूचना के कोलारकोंदा पंचायत सचिव, वीएलइ व स्वयंसेवक अनुपस्थित पाये गये. सभी को शॉ-कोज किया गया है. प्राथमिक विद्यालय कोलारकोंदा व धरमपुर स्कूल में लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाते हुए देखा. बीडीओ ने शिक्षक से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गैस का पैसा नहीं मिलता है. वहीं धरमपुर स्कूल के रसोई घर में कचरे का अंबार देख बीडीओ बिफर गये. बीइइओ को दोनों प्रभारी शिक्षक से शॉ-कॉज करने का निर्देश दिया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर मकरमपुर का निरीक्षण किया गया. यह स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से संचालित हो रहा था. सीएचओ उपस्थित थी. वहीं एएनएम बिना सूचना के गायब थीं. बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से एएनएम को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. मनरेगा के अंतर्गत कई योजनाएं व अबुआ आवास का भी निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ संजीव प्रसाद, सीएचओ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है