15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी खैतोरी टोला में डायरिया से महिला की मौत

चार अक्तूबर को भी डायरिया से युतिया देवी की मौत हो चुकी है. यहां 15 दिनों के अंदर डायरिया से दो महिलाओं की मौत हो जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड अन्तर्गत बासुकिनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर-07 अंतर्गत जरमुंडी खैतोरी टोला में डायरिया से आक्रांत महिला की डायरिया से मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम सविता देवी (55 वर्ष) पति पूरन चौधरी बताया जाता है. परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार को दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सा उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. शुक्रवार को सीएचसी से छुट्टी मिलने पर उसे घर लाया गया. देर रात महिला सविता देवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. बता दें कि जरमुंडी खेतौरी टोला में 15 दिनों के अंदर डायरिया से सविता देवी सहित दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. इससे पूर्व खैतोरी टोला में बीते 4 अक्टूबर को भी 57 वर्षीया महिला युतिया देवी, पति स्व पंचानन राय की मौत हो गयी थी. युतिया देवी के परिवार वालों ने बताया कि उसे भी उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से इलाज के बाद उसको छुट्टी दे दी गयी थी. घर लाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. बहरहाल सविता देवी के रूप में दूसरी बार डायरिया से हुई मौत को लेकर खैतोरी टोला में भय का माहौल व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel