संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक विंटर एवं क्रिसमस अवकाश शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय एवं इसके सभी अंगीभूत तथा संबद्ध कॉलेजों में आज से छुट्टी प्रभावी हो गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित छुट्टी सूची के अनुसार अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होना था, परंतु कर्मचारियों की मांग को देखते हुए कुलपति ने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए अवकाश को एक दिन पूर्व, यानी 24 दिसंबर से ही लागू कर दिया. विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार कुलपति को हर वर्ष पांच प्रतिबंधित अवकाश घोषित करने का अधिकार प्राप्त है, जिनमें से चार अवकाश वर्ष 2025 की छुट्टी सूची में पहले ही शामिल किए जा चुके हैं. शेष एक अवकाश को कुलपति ने 24 दिसंबर को कर्मचारियों की मांग पर घोषित कर दिया. इसकी घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय, पीजी विभाग, अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज में शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य बंद हो गये हैं. विंटर वेकेशन 24 दिसंबर से एक जनवरी तक चलेगा, जबकि 2 जनवरी को हजरत अली के जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय पूर्व निर्धारित अवकाश के कारण बंद रहेगा. इसके बाद 3 जनवरी को विश्वविद्यालय खुलेगा, लेकिन 4 जनवरी रविवार तथा 5 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवकाश के चलते अब विश्वविद्यालय में 6 जनवरी से पठन-पाठन और प्रशासनिक कार्य नियमित रूप से चलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवकाश अवधि के दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी. इस बीच वर्ष 2026 के लिए राजभवन की ओर से एकीकृत छुट्टी सूची जारी नहीं की गयी है, जिसके कारण विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से एक प्रोविजनल छुट्टी सूची तैयार कर अनुमोदन के लिए राजभवन को भेज दिया है. उसी को अस्थायी रूप से जारी कर दिया है. राजभवन से निर्देश प्राप्त होने पर इसमें संशोधन संभव है. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी दिसंबर भर इस सूची का इंतजार करते रहे और अब प्रोविजनल सूची जारी होने से उन्हें कुछ राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

