रानीश्वर. पाटजोड़ पंचायत के वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. कहा है कि केंद्र व झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. जन प्रतिनिधि होने की वजह से उन्हें वंचित रखा जा रहा है. इसलिए सभी वार्ड सदस्य त्यागपत्र दे देंगे. कहा : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पीएम आवास या अबुआ आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है. सरकार को चाहिए कि गरीब-जरूरतमंद वार्ड सदस्य व उनके परिवार को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये. मौके पर वार्ड सदस्य मो अब्दुल हुसैन, सुनीराम मरांडी, गोवर्धन हेंब्रम, संजय मुर्मू, मीना हेंब्रम, दुर्गा घोष, सोनामुनी मुर्मू, शांति दास ने हस्ताक्षर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है