जामा. जामा थाने की पुलिस ने बच्चा चोरी की फैले अफवाह को लेकर गुरुवार को जामा हटिया में जागरुकता अभियान चलाया. अंचलाधिकारी अशोक बड़ाईक एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार ने विभिन्न गांवों से हटिया पहुंचे लोगों को बताया कि अब तक थाने में किसी के भी बच्चा चोरी होने की कोई सूचना नहीं है. कहीं भी कोई बच्चा चोर नहीं घूम रहा है. यह महज अफवाह है. सभी लोग घर में शांति से रहें. पुलिस लगातार दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है तथा किसी को भी रात में जगकर पहरा देने की जरूरत नहीं है. लोग मजदूर किस्म के हैं, जो दिनभर काम करते हैं और रात को भी जगेंगे, तो उनका स्वास्थ्य खराब होगा. थाना प्रभारी ने हटिया में उपस्थित सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि वे बेफिक्र होकर घर में सोयें, कहीं कोई बच्चा चोर नहीं घूम रहा है. अगर आप किसी को भी लाठी- डंडा दिखाकर दौड़ायेंगे तो वह जान बचाने के लिए भागेगा ही, ऐसे में उसको बच्चा चोर मान लेना गलत है. इसके बावजूद भी अगर कोई भूले-भटके गांव पहुंचता है, तो उसके साथ मारपीट न करें. तत्काल इसकी सूचना जामा पुलिस को दें, कानून को अपने हाथ में न लें. अगर कोई किसी अनजान को पकड़कर उसके साथ मारपीट करता है तो पुलिस उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

