चापुड़िया पहाड़िया टोला में भी उड़ी बच्चा चोरी की अफवाह प्रतिनिधि, रानीश्वर ग्रामीण इलाकों में अफवाह इस कदर फैली है कि काठीकुंड के बाद अब रानीश्वर थाना क्षेत्र के चापुड़िया पहाड़िया टोला में एक व्यक्ति को रात में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर रस्सी से बिजली खंभा में बांध कर रखा. इसकी सूचना किसी ने रानीश्वर पुलिस को दी. पुलिस ने व्यक्ति को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया. प्रभारी थाना प्रभारी वीरबल राम ने बताया कि चापुड़िया में एक व्यक्ति को बंधक बना कर रखे जाने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया व्यक्ति पाटजोड़ पंचायत का रहनेवाला है. वह आसनबनी में काम करता है. चापुड़िया गांव गया था. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि कहीं कोई बच्चा चोर नहीं आया है. यह महज अफवाह है. कानून हाथ में न लें. किसी तरह की संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है