बासुकिनाथ. बासुकिनाथ नगर पंचायत द्वारा दर्शनीयाटिकर स्थित वन विभाग के जंगल प्लॉट में कचरा डंपिंग किया जा रहा है. कचरा डंपिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है. स्थानीय लोग प्रकाश यादव, नितेश यादव, मुकेश यादव, निलेश यादव, दिनेश कुंवर, मुकेश कुंवर, मोहन यादव, राजेंद्र लायक, गुड्डू लायक, संजय कुंवर, राजेंद्र कुंवर आदि ने बताया कि कचरा डंपिंग के कारण प्लास्टिक बोतल, थर्मोकोल की बनी सामग्री सहित अन्य हानिकारक सामग्री और अन्य पदार्थ समीप के खेत में चले जाने से जमीन बंजर होती जा रही है. कचरे के दुर्गंध से आसपास रहनेवाले लोग परेशान हो रहे हैं. गंदगी के कारण मच्छर का भी प्रकोप बढ़ गया है. मक्खियों की भनभनाहट भी बढ़ गयी है. ग्रामीण चाहते हैं कि पहले डंपिंग यार्ड की जमीन के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण हो, उसके बाद ही कचरा डंप किया जाए. जिससे बदबू व गंदगी बाहर नहीं आ सके. नितेश यादव, दिनेश कुंवर आदि ने बताया कि बारिश होने पर दुर्गंध व गंदगी से लोग बीमार पड़ सकते हैं. संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ सकता है. लोगों ने बताया कि नगर पंचायत यदि कचरा यहां फेंकने का काम लगातार जारी रखेगा तो इसके विरोध में यहां के ग्रामीण उपायुक्त से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे तथा नपं कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में नपं प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि नपं का कचरा जंगल प्लॉट में फेंका जा रहा है. समस्याओं के निराकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. कचरे का सही जगह पर निष्पादन होगा. बड़ा गड्ढा में डालकर कचरे का सुरक्षित निबटान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है