प्रतिनिधि, सरैयाहाट मटिहानी पंचायत स्थित अमघट्टा स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास विगत एक माह से चापानल खराब पड़ा है. आसपास के लोगों को पेयजल के लिए किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. चापानल चालू हालत में नहीं रहने के कारण लोगों को पीने के पानी का संकट हो गया है. स्थानीय लोगों में अनिल यादव, विकास कुमार, बसंत यादव, गीता देवी, बलदेव राय, दिनेश ठाकर, सरिता देवी, धनंजय यादव, ऊषा देवी, रेखा देवी, दोहन ठाकुर, मदन ठाकुर, जयदेव राय ने बताया कि कई बार इसे ठीक कराने का आग्रह किया गया. इसके बावजूद भी ठीक नहीं किया जा सका. एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. सड़क किनारे चापानल रहने से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. इस बाबत जेइ को भी सूचना दी गयी. पर कोई पहल नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

