दुमका नगर. संताल परगना स्थापना दिवस पर ग्राम प्रधान मांझी संगठन की ओर से सोमवार को इंडोर स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया. इससे पहले रैली निकाली गयी, जो डीसी चौक से इंडोर स्टेडियम पहुंची. सभा की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने की. सभा में काफी संख्या में ग्राम प्रधान मांझी संगठन के सदस्य शामिल हुए. अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने कहा कि संताल परगना प्रमंडल की भौगोलिक स्थिति झाड़ी, जंगल, पहाड़ी और पठारी भू-भाग से घिरा है. संस्कृति और शैक्षणिक रूप से यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. संताल परगना की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है. जीविकोपार्जन का मुख्य साधन है. इस क्षेत्र की सर्वांगीण विकास ग्राम प्रधान व समाज के परंपरागत लेखा होड़ एवं जमाबंदी रैयतों से संबंधित है. सभा के बाद 10 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा. सभा में मुख्य रूप से भीम प्रसाद मंडल, महादेव यादव, शंभु राय, डाक्टर अंसारी, भंडा मरांडी, देवीलाल मरांडी, मुकेश कुमार मिश्रा, अरुण कुमार राय, प्रेम प्रसाद साह, अमित हेंब्रम, नेप लाल सिंह, सुकू मरांडी, राम मरांडी, महाशय हांसदा, रविंद्र सोरेन, रामू हांसदा, मोहन लाल सिंह, पप्पू हेंब्रम, सरयू महतो, बुधराय हेंब्रम, रवि हांसदा, मानुधा हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

