काठीकुंड. काठीकुंड बाजार स्थित तेलियाचक पंचायत भवन में केंद्र सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वेरिफिकेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य पेंशनधारियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र लाभुकों की पहचान करना था. शिविर में पंचायत क्षेत्र के वृद्ध महिला-पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे. लाभुकों के आधार कार्ड, बैंक खाता, आयु प्रमाण-पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी. मुखिया शांतिलता मुर्मू ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिससे उन्हें आर्थिक सहारा मिलता है. उन्होंने सभी पात्र बुजुर्गों से समय पर सत्यापन कराने की अपील की. मौके पर पंचायत सचिव अजीत दा, रोजगार सेवक शीतल आध्य समेत वार्ड सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

