संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान राशन आपूर्ति श्रृंखला, ई-केवाईसी, डीलर प्रबंधन तथा विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी लाभुकों को ई-पॉश मशीन के माध्यम से ही राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया. बताया गया कि अब तक 73.15% लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर सप्ताह में कम से कम तीन पीडीएस दुकानों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें. नए गोदाम निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में लाभुकों को कम राशन नहीं मिले और वितरण कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न हो. उन्होंने सभी प्रखंडों में डीलरों के साथ नियमित बैठक करने का भी निर्देश दिया. सभी प्रखंडों में अयोग्य लाभुकों की पहचान कर उनका नाम राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही हरा राशन कार्डधारकों के बीच राशन वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गयी. डाकिया योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राशन की सही मात्रा लाभुकों के घर तक पहुंचे. बताया गया कि चावल की पैकेजिंग जेएसएलपीएस के माध्यम से करायी जा रही है. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड के गोदामों का निरीक्षण नियमित रूप से करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है