33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिना प्रिस्क्रिप्सन प्रतिबंधित कफ सिरप व अल्प्राजोलम टेबलेट बेचनेवाले दो दुकानदारों को जेल

एसडीओ के नेतृत्व में तीन मेडिकल दुकानों में की गयी थी छापेमारी, दो हुए थे गिरफ्तारतीनों दुकानों से भारी मात्रा में जब्त किये गये थे सिरप व टेबलेट, प्रशासन ने किया था सील

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुमका. उपराजधानी में गुरुवार की देर शाम अवैध रूप से नशीली दवा बिक्री करने पर मेडिकल दुकान चलानेवाले दो दुकानदार सुप्रियानाथ मजूमदार व मो रजाउल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर के बयान पर नगर थाने की पुलिस ने की है. तीन मेडिकल दुकानों के प्रोपराइटर दुधानी स्थित ज्योति मेडिकल हॉल, संध्या मेडिकल हॉल व सना मेडिकल हॉल के विरुद्ध अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप व अल्प्राजोलम टेबलेट बिक्री करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार की देर शाम में सिविल एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में टीम ने तीनों मेडिकल दुकानों में छापेमारी की थी. तीनों मेडिकल दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप व अल्प्राजोलम टेबलेट को जब्त किया था. प्रशासन ने तीनों मेडिकलों को सील भी कर दिया है. रात में ही सना और संध्या मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर को हिरासत में ले लिया गया था, जबकि ज्योति मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर मौके पर नहीं थे. बताया गया कि वे बाहर गये हैं. दुकान में उनकी पत्नी बैठी थी. तीन दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज प्रशासन को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि दुकानों से कफ सीरप व अल्प्राजोलम नाम के टैबलेट को बिना प्रिस्क्रिप्शन से ही दिया जाता है. सूचना के आधार पर सिविल एसडीओ के नेतृत्व में तीनों दुकानों में छापेमारी की. तीनों दुकानों से भारी मात्रा में कफ सीरप व अल्प्राजोलम टैबलेट को जब्त किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों दुकानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में दो मेडिकल दुकान के प्रोपराइटर को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel