बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवारा में अपग्रेड हाईस्कूल एवं अपग्रेड मिडिल स्कूल का एक परिसर में स्थित होना और यहां दो प्रधानाचार्यों का कार्य करना जी का जंजाल बना हुआ है. बता दें कि हाई स्कूल और मिडिल स्कूल दोनों एक ही परिसर में स्थित हैं, लेकिन दोनों विद्यालय में अलग-अलग प्रधानाचार्य कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में बनवारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक ललित कुमार मंडल हैं एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में राकेश चंद्र झा प्रधानाध्यापक हैं. ऐसे में एक ही परिसर में अवस्थित होने से दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य एक-दूसरे पर कार्य थोपने का काम कर रहे हैं. इस संदर्भ में बनवारा के ग्रामीण अभिभावकों की मानें तो एक ही विद्यालय परिसर में स्थित हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के लिए अलग-अलग प्रधानाध्यापक रहने से स्कूल का पठन-पाठन, विकास कार्य एवं अन्य जरूरी कार्रवाई की जरूरत पड़ने पर उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य एक दूसरे पर कार्य थोपने का प्रयास करते हैं, जिससे विद्यालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा. बनवारा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश मिर्धा, स्थानीय ग्रामीण विनय मांझी, चंचल मांझी, वकील मिर्धा, बोदनारायण मिर्धा, जानकी देवी, वार्ड सदस्य राजकुमार मांझी व संतोष मांझी सहित अन्य ग्रामीण अभिभावकों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित एक आवेदन दुमका के जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक रखने की मांग की है. इस संदर्भ में ग्रामीण अभिभावकों ने बताया है कि बनवारा विद्यालय में एक प्रधानाचार्य रखने से ग्रामीण अभिभावकों को विद्यालय से संबंधित कार्य कराने में हो रही परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में पठन-पाठन, विकास के कार्य और विद्यालय के कार्य सुचारू ढंग से संचालित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

