प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया प्रखंड के गोलबंधा पंचायत अंतर्गत गोलपुर गांव में आदिवासी मेला 2025-26 का आयोजन किया गया.मेला का आयोजन ग्राम प्रधान आईनेस किस्कू व ग्राम ज्योति संस्था के संयुक्त प्रयास किया गया था. मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि बासुदेव टुडू, ग्राम प्रधान आईनेश किस्कू व मुखिया मीनू मरांडी ने किया. प्रमुख बासुदेव टुडू ने कहा आदिवासी संताल के रीति-रिवाज को बढ़ावा देने के लिए मेला आयोजन संस्था के द्वारा किया गया है, जो आगे भी वृहद पैमाने पर इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए. मेला में लगे स्टॉल में जड़ी बूटी, पारंपरिक भोजन एवं वन उत्पाद, पारंपरिक पोशाक एवं सामान, हस्त शिल्प एवं ग्राम ज्योति का स्टॉल लगाये गये थे. सचिव पशुपति कुमार ने नकद समेत सामग्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया. मेला में ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार, सोमनाथ पाल, रूमा दास, राम कृष्ण, संजीत गुप्ता, अरविंद हेंब्रम, राजेश मुर्मू, अम्बिका पाण्डेय, प्रदीप झा, ग्रामीण प्रकाश हेंब्रम, जगरनाथ हेंब्रम, रविशंकर हेंब्रम, किरण हेंब्रम, अजय सोरेन, कृष्णा हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है