दुमका. उप-राजधानी दुमका में गुरुवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तेज हवाओं और वज्रपात के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे. देर शाम बारिश के दौरान आई तेज आंधी में महिला कॉलेज के पास और रसिकपुर स्थित बेसिक स्कूल के समीप पेड़ों की टहनियां गिर गईं और बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. इसके साथ ही आवागमन भी प्रभावित हुआ. विद्युत विभाग की टीम आपूर्ति बहाल करने में जुटी हुई है. बिजली गुल होने के कारण कई क्षेत्रों में अंधकार छा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो तेज बारिश के साथ आई आंधी ने भी जनजीवन को प्रभावित किया. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर खसिया और चंद्रदीप के बीच मुरको नदी के पुल के पास करंज के पेड़ की एक बड़ी शाखा गिर गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर शाखा को हटाया और यातायात को पुनः शुरू किया. आंधी और बारिश के कारण रामगढ़ प्रखंड समेत सरैयाहाट, नोनीहाट और हंसडीहा के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई. समाचार प्रेषण तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि विद्युत संचरण लाइन में फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हुई है. विभाग की टीम फॉल्ट का पता लगाने के कार्य में लगी हुई है. हालांकि, मौसम में अचानक आए बदलाव से आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सुबह की हल्की बारिश के बाद शाम को पुनः तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. लेकिन तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण आम की फसल को नुकसान पहुँचा है. रानीश्वर में तेज आंधी और भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. जहां गरमा धान की फसल में बाली आ चुकी है, वहां फसलों को क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही बारिश से ईंट-भट्टों को भी नुकसान की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है