प्रतिनिधि, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के डुमरिया जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और लकड़ी तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वनरक्षी पदाधिकारी साकेत कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने सोमवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टायंजोर–रोलडीह मुख्य मार्ग से ट्रैक्टर को रोका गया, जिस पर लोड 23 बोटा सखुआ की लकड़ी लदी थी. बताया कि तस्कर वन विभाग को चकमा देने के लिए अलग-अलग स्थानों से पेड़ों की कटाई कर लकड़ी का परिवहन करते हैं. हालांकि, समय-समय पर मिली सूचना पर वन विभाग कार्रवाई कर रहा है. जब्त ट्रैक्टर को काठीकुंड रेंज कार्यालय ले जाया गया. दुर्गापुर वन उप-परिसर पदाधिकारी सुब्रेन हांसदा ने बताया कि पेट्रोलिंग वाहन को देखते ही लकड़ी ले जा रहे माफिया ट्रैक्टर और लकड़ी छोड़ कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर फरार हो गये. इस अभियान में अरविंद हांसदा, अरुण कुमार व विकास बेसरा समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

