12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन घुमंतू मधु व्यापारी गिरफ्तार, दो भेजे गये जेल

13 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे पलासी गांव निवासी एमेली बास्की के घर में चोरी हुई थी. घटना के समय पीड़िता घर से बाहर मैदान की ओर गयी थी. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने के कानबाली, चांदी का गले का हार, दो जोड़ा चांदी की पायल, एक जोड़ा बिछिया तथा नकद चार हजार रुपये चोरी कर ली थी.

पलासी में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग निरुद्ध प्रतिनिधि, मसलिया थाना क्षेत्र के पलासी गांव में बीते दिनों हुए चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते तीन घुमंतू मधु व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. दो को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है. डीएसपी इकुड डुंगडुंग ने बताया कि 13 दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे पलासी गांव निवासी एमेली बास्की के घर में चोरी हुई थी. घटना के समय पीड़िता घर से बाहर मैदान की ओर गयी थी. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने के कानबाली, चांदी का गले का हार, दो जोड़ा चांदी की पायल, एक जोड़ा बिछिया तथा नकद चार हजार रुपये चोरी कर ली थी. पीड़िता के बयान पर मसलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि घटना के दिन गांव क्षेत्र में कुछ घुमंतू लोग मधु बिक्री करते देखे गये थे. बाद में वही लोग पुनः क्षेत्र में नजर आये. संदेह पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें तीनों ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गाढ़बाता गांव के निवासी हैं, जिनमें एक नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपियों आजाद घोष एवं साधु घोष के पास से चोरी के चांदी का पायल एवं एक चांदी का हार बरामद किया गया. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक एल. केरकेट्टा, थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel