17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुटोजोरी में तीन साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा

वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मसलिया पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर साइबर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. तीन शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कार्रवाई. गुप्त सूचना पर उस्मान अंसारी के घर पर की गयी छापेमारी प्रतिनिधि, मसलिया वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मसलिया पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर साइबर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की. तीन शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खुटोजोरी गांव के उस्मान अंसारी के घर की घेराबंदी की और उसके पक्का मकान तक पहुंची, तो पाया कि वहां तीन साइबर अपराधी मोबाइल के माध्यम से ठगी करने में जुटे थे. पुलिस ने तीनों को पकड़कर थाना लाया. साइबर आरोपी असलम अंसारी (22), उस्मान अंसारी (25) व इमामुद्दीन अंसारी (19) के खिलाफ थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने कांड संख्या 18/25 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 340(2) तथा आइटी एक्ट की धारा 66(सी)66(डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. तीनों का फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों साइबर आरोपियों को जेल भेज दिया गया. तीनों के पास से चार अलग-अलग कंपनी के मोबाइल बरामद हुए हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साइबर आरोपियों ने फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर फर्जी कस्टमर केयर सर्विस प्रोवाइडर का वेबसाइट बना कर एपीके फाइल मोबाइल के माध्यम से भेजकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे. इसके बाद एपीके फाइल मोबाइल में इंस्टाल होता था, तो धारक का मोबाइल हैक हो जाता था. इसी के साथ साइबर ठग लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ा लिया करता था. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति के अलावा एएसआइ मंगल उरांव, फारमन आलम, इस्माइल टुडू, सनोज मुर्मू, अनिल सोरेन, सपन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel