हंसडीहा. हंसडीहा पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने चोरी की गयी बाइक भी बरामद कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मो नसीम अंसारी बुधवार शाम हंसडीहा अपने साले मंजूर आलम के घर आये थे. उन्होंने बाइक घर के पास खड़ी की थी. कुछ देर बाद बाहर निकलने पर उन्होंने हंसडीहा निवासी महतुर अंसारी उर्फ छोटू को बाइक का लॉक तोड़कर फरार होने की कोशिश करते देखा. नसीम अंसारी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में तालझारी निवासी सौरभ दास व पनखोकी रोड निवासी कुणाल यादव की संलिप्तता सामने आयी, जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कांड संख्या 119/25 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

