30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की चपेट में आने पर बाइक सवार तीन युवक घायल

तीनों साथी बाइक से मधुबन गांव से गोपीकंदर हटिया घूमने के लिए आए हुए थे. वापस जाने के दरम्यान हादसे का शिकार हो गये.

गोपीकांदर. गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांजीकेंद मोड़ के पास कोयला ढुलाई में लगे हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये. राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की खबर गोपीकांदर थाना को दी. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा तीनों घायलों को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीनों युवक गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन पहाड़िया टोला के हैं. घायल सपन देहरी, भीमराज देहरी व धर्मनाथ देहरी का डॉ पंचम लाल ने प्रारंभिक इलाज किया. तीनों के सिर में ज्यादा चोट लगने व कट जाने से प्राथमिक इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. भीमराज देहरी ने बताया कि तीनों साथी हीरो स्प्लेंडर बाइक से मधुबन गांव से गोपीकंदर हटिया घूमने के लिए आए हुए थे. वापस जाने के दरम्यान गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांजीकेंद मोड़ के पास आमड़ापाड़ा बीजीआर कंपनी से कोयला लेकर आ रहे कोयला हाइवा से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने पर तीनों के सिर में काफी चोट लग गयी और वे घायल हो गये. चालक हाइवा लेकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. गोपीकांदर की पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर थाना ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel