दुमका. शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच गिलानपाड़ा में चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है. शिकारीपाड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार सिंह के किराये के मकान में घुसकर चोरों ने करीब आठ लाख रुपये की संपति की चोरी कर ली. इसमें चार लाख रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये के जेवर शामिल हैं. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एक दिन पहले ही बगल में कांग्रेस की प्रदेश सचिव व निवर्तमान वार्ड पार्षद अरबी खातून के घर से भी नकदी समेत सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी हो गयी थी. माना जा रहा है कि उन्हीं चोरों ने शिक्षक के घर की खिड़की का लोहे का ग्रिल तोड़ कर प्रवेश किया और घर में रखे सामानों को अस्त-व्यस्त करते हुए अलमारी तोड़ नकदी और जेवर लेकर फरार हो गये. सोमवार की शाम शिक्षक परिवार के साथ बांका से वापस लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. मकान मालिक के घर में भी हुई चोरी बताया जाता है कि जिस घर में शिक्षक किराये पर रहते हैं. वह सेवानिवृत्त अभियंता सत्यवीर सिंह का है. उनके घर पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है. अभियंता का पूरा परिवार रांची में रहने के कारण चोरी गये सामान की सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. आशंका है कि वहां से भी लाखों के सामान चोरी हो गयी है. शिक्षक राजीव सिंह ने बताया कि उनकी चाची का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. वे परिवार के साथ बांका श्राद्धकर्म में गये थे. घर कई दिनों से बंद रहने का फायदा उठाकर चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया. घर लौटने पर जब उन्होंने मुख्य द्वार खोला तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी खोलने पर नकदी और जेवर गायब मिले. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

