एप्रोच पथ नहीं रहने से 500 मीटर की जगह सात किलोमीटर का लगाना पड़ रहा चक्कर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ–देवघर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-114ए पर हथनंगा–सिंघनीपोखर के बीच एप्रोच रोड नहीं बनने को लेकर 15 गांवों के ग्रामीणों ने एकत्र होकर हंगामा प्रदर्शन किया. इसमें हथनंगा, रंगाबांध, सिंघनीपोखर, धोबियाटिकर, बसमता, बुडवाडांगाल, केंदवाटिकार, जराकुरवा, हिरनाडंगाल, सालजोर, झिलवा, झूंझी, बुड़ीसीमार, सुगी, पहाड़ी सिंघनीपोखर, मटियाल पहाड़ी, खरबिल्ला, खरवा, हरकुड़ आदि गांवों के लोग शामिल हुए. ग्रामीण निरंजन मंडल, सनातन दास, गोविंद राय समेत अन्य ग्रामीणों ने पहुंच पथ की मांग को लेकर रोड निर्माण कंपनी के अधिकारी के क्रियाकलाप के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने एनएच114 ए पर सिंघनीपोखर- हथनंगा के बीच एप्रोच रोड बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जल्द एप्रोच रोड का निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो सभी ग्रामीण धरना के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड नहीं होने के कारण मात्र 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए 7–8 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. इससे बाजार, अस्पताल, स्कूल एवं प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है. बरसात में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग एवं एनएच से मांग की है कि जनहित एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरमुंडी, हथनंगा–सिंघनीपोखर के पास एनएच-114ए पर जल्द एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाये. रोड निर्माण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि एप्रोच पथ को बनाने के लिए कोई आदेश नहीं है. ऐसे में कैसे एप्रोच पथ का निर्माण किया जा सकता है. ग्रामीणों ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री एवं उपायुक्त को भी हस्ताक्षरित आवेदन देकर एप्रोच पथ निर्माण कराने की मांग की है. मौके पर राजकुमार ततवा, सनातन दास, नव कुमार दास, लक्ष्मण राय, गोपाल दास, कटकी दागरी, जनार्दन पुजहर, राजू दास, पवन कुमार दास जिब्नु पुजहर, जनार पुजहर, पवन कुमार दास, सुफल मंडल, किशोर मंडल, हीरालाल यादव, राजू दास, पेंटर पुजहर, पीपल पुजहर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

