प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर प्रखंड के धुंधापहाड़ी गांव में रविवार को संथाल परगना बचाओ मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सत्य शिक्षानंद मुर्मू का साफाहोड़ समुदाय ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. विशेष आमंत्रण पर पहुंचे श्री मुर्मू का सम्मान करने के बाद पुरखो बिनोज सोरेन के आवास पर बैठक आयोजित हुई. इसमें पाकुड़, दुमका और गोड्डा जिले से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए. इस दौरान दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. श्री मुर्मू ने राज्य सरकार पर प्राकृतिक संसाधनों की लूट का आरोप लगाया. कहा कि कोयला, पत्थर और बालू की अंधाधुंध बिक्री से राज्य खोखला हो रहा है. विकास के नाम पर विनाश हो रहा है. अब शराब बिक्री से आदिवासी समाज को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. अमड़ापाड़ा क्षेत्र में कोयला खनन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा, जबकि कोयला ढुलाई के वाहनों से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

