चापानल के सहारे प्यास बुझा रहे 600 ग्रामीण, स्टैंड पोस्ट लगाने की उठी मांग बासुकिनाथ. नगर पंचायत बासुकिनाथ के धोबियाटिकर सिंहनी पोखर गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से जूझना पड़ रहा है. धोबियाटिकर, सिंहनी पोखर व ततवा टोला टोला में अधिकांश गरीब मजदूर निवास करते हैं. दैनिक मजदूरी पर इनका जीवन-यापन चलता है. वार्ड के सभी ग्रामीण कनेक्शन लेकर पानी नहीं पी सकते हैं. यहां के लोग नपं से स्टैंड पोस्ट की मांग कर रहे हैं. ताकि सभी को शुद्ध पेयजल मिल सके. प्रभात संवाद के तहत जब प्रभात खबर की टीम गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने तकलीफ साझा किया. कहा कि नपं उनकी कोई सुधि नहीं ले रहा. वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल के लिए सुविधा का इंतजार कर रहे हैं. क्षेत्र में सभी जगहों पर अब भी नाली निर्माण नहीं हुआ है. नाली का नियमित सफाई भी नहीं होती है. यहां के लोगों को सप्लाय जल नसीब नहीं है. एक चापानल के भरोसे यहां के करीब छह सौ लोगों को पानी उपलब्ध होता है. गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है. इलाके में सही तरीके से पाइपलाइन भी नहीं बिछाया गया है. नपं के इस वार्ड क्षेत्र में जलापुर्ति योजना का लाभ समुचित तरीके से वार्डवासियों को नहीं मिलता है. सप्लाइ पेयजल सभी को नसीब नहीं है. कई जगहों पर तो पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. इस क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं को कौशल विकास का भी लाभ नहीं मिल पाया है. नपं को इस बात की चिंता नहीं है कि क्षेत्र में आम नागरिक शुद्ध पेयजल ले सके. जलापूर्ति योजना से भी नपं के सभी वार्ड के गांवों में लोगों को सप्लाइ जल नसीब नहीं हुआ है. नगर क्षेत्र में रहते हैं. पर नगर की सुविधाएं सभी को नहीं मिल पा रही है. क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. क्षेत्र में फॉगिंग मशीन से दवा का भी नियमित छिड़काव नहीं किया जाता है. कहने को तो हम सभी नगर क्षेत्र में रहते हैं. पर ऐसा है नहीं. क्या कहते हैं ग्रामीण वार्ड में पानी सप्लाई नहीं मिलने से लोग चापानल पर निर्भर हैं. सिंचाई की सुविधा भी नहीं है और पाइपलाइन ठीक से नहीं बिछी है. अधिकांश गरीब होने के कारण लोग कनेक्शन नहीं ले पा रहे. ऐसे में स्टैंड पोस्ट की जरूरत पर नपं को ध्यान देना चाहिए. सनातन दास वार्ड में किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है. मोहल्लों में नालियों की नियमित सफाई न होने से गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. फॉगिंग की व्यवस्था जरूरी है. सभी मोहल्लों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. राजेश मंडल गांव में सप्लाई पानी नहीं मिलने से लोग पीने के पानी के अभाव से जूझ रहे हैं. सार्वजनिक बोट की व्यवस्था जरूरी है. कई क्षेत्रों में पाइपलाइन नहीं बिछी है. करीब छह सौ लोग चापानल पर निर्भर हैं. चापानल पर लाइन लगाकर पानी भरते हैं. बीरबल खिरहर गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है. सप्लाई पानी किसी को नहीं मिलता और चापानल भी खराब पड़े हैं, कई में पाइप तक नहीं है. नाला नहीं होने से गंदगी व मच्छर बढ़ रहे हैं. स्टैंड पोस्ट बनने से सभी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा. मंगली देवी क्षेत्र में नाला निर्माण और पाइपलाइन बिछाकर सप्लाई जल उपलब्ध कराना जरूरी है. सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. पेंशन भी नहीं मिल पा रहा है. जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओं पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. यदु मंडल मुहल्ले में कूड़ा-कचरा नहीं उठने से गंदगी फैली रहती है. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है. सप्लाई पानी के लिए पाइपलाइन नहीं है, लोग चापानल पर निर्भर हैं, गर्मी में पानी सूख जाने से समस्या और बढ़ जाती है. शिखा देवी हम शहरी क्षेत्र में रहते हुए भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. सप्लाई पानी नहीं मिलता और चापानल ही सहारा है. सड़कें जर्जर हैं, नाला निर्माण की जरूरत है. बिजली में वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. दयामनी देवी सप्लाई जल के लिए कंपनी ने पाइपलाइन नहीं बिछायी है. गरीब लोगों की सुनवाई नहीं होती. पेयजल की व्यवस्था और सिंचाई का अभाव है, जिससे खेती भी प्रभावित है. शहरी क्षेत्र में रहकर भी सुविधाएं नहीं मिल रहीं. सरकार पहल करे. बुची देवी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

