दुमका. दुमका जिला कृषक मित्र महासंघ की जिलास्तरीय बैठक आत्मा सभागार में जिलाध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में हुई. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत शामिल हुए. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों सहित सैकड़ों कृषक मित्रों की उपस्थिति रही. कृषक मित्रों ने एक स्वर में प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया. बैठक में सरकार के प्रति कृषक मित्रों ने जमकर नाराजगी जतायी. सभी कृषक मित्रों ने सरकार से नाराज होकर हाईकोर्ट जाने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान जिन कृषक मित्रों का अब तक भुगतान लंबित था, उनके मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने कहा कि राज्य सरकार पिछले 15 वर्षों से कृषक मित्रों के साथ लगातार छलावा कर रही है. कृषक मित्र खेतों से लेकर योजनाओं तक सरकार की रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं, फिर भी उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. आर्थिक तंगी के कारण कई कृषक मित्रों की असमय मृत्यु हो चुकी है और कई मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो प्रदेश कमेटी इस मामले को मानवाधिकार आयोग तक ले जाएगी. बैठक में जिला संरक्षक शंभू प्रसाद यादव, सुशील रजक, रमेश कापरी, विश्वनाथ घोष, मो शान, अजय हांसदा, केदार मांझी, श्याम राय, प्रेम कुमार, महादेव यादव सहित बड़ी संख्या में कृषक मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

