दुमका के लेखक राहुल रंजन की पहली फिल्म को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान संवाददाता, दुमका कहते हैं कला को किसी सीमा में नहीं बांधा जा सकता. इस कथन को साकार कर दिखाया है दुमका निवासी अभिनेता, लेखक एवं निर्देशक राहुल रंजन ने. उनकी हिंदी फिल्म ‘पीएम्स वाइफ’ का चयन पेशावर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2026, पाकिस्तान के लिए किया गया है. यह फिल्म मार्च में पाकिस्तान के पेशावर शहर में आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जायेगी. गौरतलब है कि पेशावर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से चुनिंदा फिल्मों को ही शामिल किया जाता है. ऐसे में झारखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित हिंदी फिल्म का चयन होना राज्य के लिए गर्व की बात मानी जा रही है. राहुल रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयन की शुरुआत पड़ोसी देश पाकिस्तान से होना उत्साहजनक है और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही विश्व के अन्य प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में भी शामिल होगी. फिल्म कई प्रतिष्ठित फेस्टिवलों में चयन की रेस में यूनिवर्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बनी ‘पीएम्स वाइफ’ राहुल रंजन की पहली फिल्म है. उन्होंने झारखंड की बहुचर्चित सामाजिक घटना को बड़े पर्दे पर लाने का निर्णय लिया. इस फिल्म की कहानी, पटकथा एवं संवाद स्वयं लिखे. फिल्म की शूटिंग मुंबई से सटे पालघर व दुमका के विभिन्न लोकेशनों पर की गयी है. यह फिल्म झारखंड की चर्चित घटना से प्रेरित है, जिसने एक महिला मजदूर के जीवन को गहरे रूप से प्रभावित किया था. बताया जा रहा है कि फिल्म में महिला के संघर्ष, पीड़ा और सामाजिक यथार्थ को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है. करीब दो घंटे की अवधि वाली यह हिंदी फिल्म देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में चयन की दौड़ में है. पेशावर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पाकिस्तान के अलावा फिल्म का चयन चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कोटा (राजस्थान) तथा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, नयी दिल्ली में भी आधिकारिक रूप से किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

