संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में नगर परिषद दुमका तथा नगर पंचायत बासुकिनाथ द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर परिषद दुमका द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कई आवश्यक निदेश दिए. सिटी मैनेजर को शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया. कहा कि साफ-सफाई को लेकर शिकायत प्राप्त नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें. बारिश को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में नियमित रूप से फॉगिंग करायी जाय. अगर कोई मशीन खराब अथवा चालू अवस्था में नहीं है तो उसे अविलंब ठीक करा लें. उपायुक्त ने नगर परिषद को प्राप्त होने वाले रेवेन्यू एवं राशि के खर्च के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जो भी स्ट्रीट लाइट खराब है, उन्हें दुरुस्त करें. जानकारी दी गयी कि चरणबद्ध तरीके से खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने का कार्य किया जा रहा है. कहा कि नगर परिषद कार्यालय द्वारा नंबर जारी किया जाय ताकि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त नंबर पर संपर्क कर साफ-सफाई के संबंध में शिकायत कर सके. सड़कों से अतिक्रमण को हटाया जाए. पूरे शहर का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जाय. ड्रोन के माध्यम से साफ सफाई के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने एवं अतिक्रमण को हटाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि वाहनों के पार्किंग हेतु जगह चिन्हित किये जायें ताकि लोगों को सड़कों पर अपनी वाहन खड़ा करने की आवश्यकता नहीं पड़े. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका को शहर को सुसज्जित करने को लेकर भी आवश्यक निदेश दिया. बैठक में नगर पंचायत बासुकिनाथ के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया कि राजकीय श्रावणी मेला को लेकर सभी व्यवस्था दुरुस्त कर लें. निविदा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लें. रुट लाइन का निरीक्षण कर जरूरी कार्य कर लें. पूरे मेला अवधि के दौरान बस स्टैंड में व्यापक साफ सफाई रहे इसे सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है