6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसा : कार सड़क से उतरकर घर में घुसी, भागलपुर से बासुकिनाथ जा रहे पांच यात्री जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार कार सवार भागलपुर से बाबा फौजदारीनाथ का दर्शन करने बासुकिनाथधाम जा रहे थे. बैगनथरा गांव के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे घर में जा घुसी.

रफ्तार का कहर. नोनीहाट–बासुकिनाथ मुख्य पथ पर बैगनथरा गांव के पास हादसा प्रतिनिधि, दुमका नोनीहाट–बासुकिनाथ मुख्य पथ पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के पेटसार पंचायत अंतर्गत बैगनथरा गांव के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गयी. हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार के परखच्चे उड़ गये. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार भागलपुर से बाबा फौजदारीनाथ का दर्शन करने बासुकिनाथधाम जा रहे थे. बैगनथरा गांव के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे घर में जा घुसी. संयोगवश ठंड के कारण घर के सामने वाले कमरे में कोई व्यक्ति नहीं सो रहा था, अन्यथा, बड़ी अनहोनी हो सकती थी. कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे. ग्रामीणों का कहना है कि कार में बैठे लोग नशे की हालत में थे, जिस कारण दुर्घटना हुई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर जरमुंडी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. कार को कब्जे में लिया. पुलिस की मदद से सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel