सुसाइड नोट पर किसी आकाश नाम के लड़के का जिक्र आत्महत्या से पहले युवक से मोबाइल फोन पर हुई थी बहस प्रतिनिधि, दुमका दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी कुरुवा की 16 वर्षीया किशोरी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने देर शाम शव को बरामद किया. शाम होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया गया है. पुलिस ने मृतका के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस सुसाइड नोट की सामग्री के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी रांची में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती रांची के ही आकाश नामक युवक से हो गयी थी. बताया कि काजल करीब एक सप्ताह पहले ही रांची से अपने घर दुधानी कुरुवा आयी थी. आत्महत्या से पहले युवक से मोबाइल फोन पर जोरदार बहस हुई थी. इसके बाद उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्मघाती कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है. सुसाइड नोट के आधार पर सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

