प्रतिनिधि , काठीकुंड पंदनपहाड़ी पंचायत प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को सुपर किंग और बुलेट-11 के बीच खेला गया. रोमांचक फाइनल मैच में सुपर किंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में बुलेट-11 के कप्तान नितेश मंडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 10 ओवर में बुलेट-11 की टीम 63 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान नितेश कुमार ने नौ गेंदों में सर्वाधिक 16 रन बनाये. वहीं सुपर किंग से उत्तम मंडल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला पांच विकेट से अपने पक्ष में कर लिया. टीम की जीत में प्रेमलाल मंडल ने अहम भूमिका निभायी. 26 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया. फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तम मंडल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी ने विजेता टीम सुपर किंग को कप देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता बुलेट-11 टीम को पंसस जयनारायण मंडल उर्फ गुड्डू ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. फाइनल मैच के दौरान पंदनपहाड़ी झामुमो पंचायत अध्यक्ष ध्रुव दास, नबो मंडल, रतन दास, मधुसूदन मंडल, डब्लू मंडल, दयानंद मंडल, दीपक मंडल, राजू मंडल, प्रदीप मंडल, भरत मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

