रानीश्वर. बृंदावनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सुंदरडीह में पदस्थापित एकमात्र शिक्षक सुचांद करमाली का कैडर ट्रांसफर हो जाने से उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से विरमित कर दिया गया है. श्री करमाली का ट्रांसफर हो जाने से प्रखंड का एक और स्कूल शिक्षकविहीन हो गया. यहां कक्षा पहली से पांचवीं तक 37 बच्चे नामांकित हैं. फिलहाल स्कूल में पठन-पाठन जारी रखने के लिए इसी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुआपानी के एक शिक्षक लखीश्वर मरांडी को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक एस्थेर मुर्मू ने पूछे जाने पर बताया कि सुंदरडीह स्कूल के शिक्षक का स्थानांतरण हो जाने से फिलहाल दूसरे स्कूल से एक पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

