10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे आइआइटी खड़गपुर का भ्रमण

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के चयनित सभी 12 पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर डीसी ने दिया जोर संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के चयनित सभी 12 पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें पीएम श्री विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी प्राचार्यों को विद्यालय स्तर पर एनुअल डे एवं स्पोर्ट्स डे का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों में नवाचार, रचनात्मकता व जिज्ञासा विकसित करने के उद्देश्य से एक्सपर्ट टॉक तथा हैकाथन का आयोजन किया जाये. स्कूल स्तर पर चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर भी हैकाथन आयोजित किया जायेगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल औपचारिकता न होकर यह होना चाहिए कि बच्चे कुछ नया सीखें और अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान सकें. सभी पीएम श्री विद्यालयों में मेडिकल कैंप के आयोजन का भी निर्देश दिया गया. बताया गया कि इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. बैठक में उपायुक्त ने पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत हाइस्कूल व प्लस टू के विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के तहत आइआइटी खड़गपुर ले जाने का निर्देश दिया, ताकि विद्यार्थी उच्च तकनीकी शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान के वातावरण से परिचित हो सकें. इसके साथ ही विद्यालयों की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपायुक्त को दी गयी. बताया कि सभी पीएम श्री विद्यालयों में वाटर फिल्टर स्थापित कर दिये गये हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में प्रतिदिन अखबार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि विद्यार्थियों में समसामयिक विषयों की समझ विकसित हो सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी पीएम श्री विद्यालयों में आइसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लासरूम सुचारू रूप से कार्यरत रहें. उपायुक्त ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जाए, जिससे बच्चे भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार हो सकें. बेहतर एवं नवाचारी ढंग से शिक्षण कार्य करनेवाले शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि नवाचार, कौशल विकास और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बनाने का माध्यम बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel