12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Accident : बालू लदे ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचला, मौत

घटना में पवन पाल की बेटी 10वीं की छात्रा आरती कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.

दुखद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबना गांव के पास हुई घटना आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने घंटों सड़क को रखा जाम प्रतिनिधि, दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबना गांव के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रा आरती कुमारी को कुचल दिया. घटना में पवन पाल की बेटी 10वीं की छात्रा आरती कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. ट्रैक्टर मुर्गाबनी गांव का बताया जा रहा है. आक्रोशित छात्रों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. छात्र -छात्राओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समाचार लिखे जाने तक छात्र -छात्राएं सड़क पर डटे रहे. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सिदपहाड़ी गांव के पवन पाल की बेटी आरती कुमारी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, उसी दौरान रास्ते में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रशासन के द्वारा ट्रैक्टर मालिक और चालक को सजा नहीं दिलायी जायेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सूचना पाकर पहले मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में अंचलाधिकारी अमर कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel