भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्थित लिम्स केंद्र का किया निरीक्षण संवाददाता, दुमका भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को तेलियाचक स्थित लिम्स केंद्र का दौरा कर स्वदेशी नवाचार और स्थानीय कारीगर आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में संस्थान के प्रयासों की सराहना की. इस दौरान श्री मरांडी ने बांस और जलकुंभी से निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता, डिजाइन और विविधता को देखते हुए स्थानीय कारीगरों के कौशल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों से तैयार ये उत्पाद आत्मनिर्भर भारत और ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने परिसर में बने बांस से निर्मित आकर्षक कॉटेज का भी निरीक्षण किया. इसे सतत विकास, स्वदेशी कारीगरी और आधुनिक जरूरतों के सफल समन्वय का उदाहरण बताया. भ्रमण के दौरान लिम्स के निदेशक जोएल वर्गिस ने मरांडी को प्रशिक्षण कार्यक्रमों, स्वदेशी उत्पाद निर्माण और कारीगर सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. श्री मरांडी ने कहा कि ऐसे संस्थान ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास का केंद्र बन रहे हैं. उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को “जन आंदोलन” बनाने की अपील की. मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अंजुला मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू, जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू और मनोज सिंह पहाड़िया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

