11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों के घर से चोरी की सामग्री बरामद

आरोपी 23 वर्षीय विनोद राय व 22 वर्षीय काजल मरांडी को दुमका केंद्रीय कारा से गोपीकांदर पुलिस ने रिमांड पर लिया था, निशानदेही पर चोरी की सामग्री 50 इंच की एलसीडी, एक सीपीयू, एक मॉनिटर, स्टेबलाइजर तथा तीन बैटरी बरामद हुई है.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कारुडीह में हुई थी कंप्यूटर व अन्य सामान की चोरी प्रतिनिधि, गोपीकांदर चोरी की सामग्री एक साल के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी 23 वर्षीय विनोद राय व 22 वर्षीय काजल मरांडी को दुमका केंद्रीय कारा से गोपीकांदर पुलिस ने रिमांड पर लिया था, निशानदेही पर चोरी की सामग्री 50 इंच की एलसीडी, एक सीपीयू, एक मॉनिटर, स्टेबलाइजर तथा तीन बैटरी बरामद हुई है. सभी सामग्री आरोपी के घर से बरामद कर ली गयी है. दोनों आरोपी को दुमका जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत व एएसआइ मनोज सोरेन ने बताया चोरी की घटना पिछले साल आठ मार्च को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कारुडीह में हुई थी. दरवाजा तोड़ कर चोरों ने घटना का अंजाम दिया था. प्रधानाध्यापक दानीएल टुडू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विनोद राय शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरुआबाड़ी गांव तथा काजल मरांडी दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जांगला गांव का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel