13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट. एसपी कॉलेज दुमका बना चैंपियन

टूर्नामेंट में कुल आठ कॉलेजों की टीमें शामिल हुईं, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया.

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा एसपी काॅलेज की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मेजबान टीम एसपी काॅलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. मधुपुर काॅलेज की टीम उप विजेता रही. इस टूर्नामेंट में कुल आठ कॉलेजों की टीमें शामिल हुईं, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया. टॉस जीतकर एसपी कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 128 रन का लक्ष्य रखा. कप्तान लक्ष्मण कुमार, सचिन मुंडा तथा कुणाल कुमार ने जिम्मेदार पारी खेली. जवाब में मधुपुर कॉलेज की टीम ने संघर्ष तो किया, परंतु नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के कारण 83 रनों पर ही सिमट गयी. एसपी कॉलेज ने यह फाइनल मुकाबला जीतकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता खिताब अपने नाम किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव तथा वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा रहे. अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को विकसित करते हैं. खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और विश्वविद्यालय निरंतर ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा. प्राचार्य डॉ केपी यादव ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया है बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी खेल की उच्च गुणवत्ता प्रस्तुत की है. यह जीत टीम की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है. टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब एस पी कॉलेज के लक्ष्मण कुमार को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया. आयोजन समिति के प्रो सुनील बेसरा, डॉ पूनम बिंझा, डॉ चंद्रशेखर रजक, डॉ कमल शिवकांत हरि, डॉ सत्यम कुमार, डॉ रूपम कुमारी, डॉ सीमा कुमारी, डॉ यदुवंश यादव, डॉ सुजीत कुमार आर्या, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ कुमार सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मैचों के संचालन में एम्पायर चंदन शर्मा, पीयूष कुमार तथा प्रीतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel