11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ की ट्रेनिंग लेकर एकेडमी लौटा जवान, हुआ स्वागत

छात्रों से मुलाकात कर संघर्ष और सफलता के अनुभव साझा किया.

संवाददाता, दुमका सीमा सुरक्षा बल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर जय जवान एकेडमी दुमका पहुंचने पर बीएसएफ जवान अभिनव कश्यप का एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक और जोरदार स्वागत किया. छात्रों से मुलाकात कर संघर्ष और सफलता के अनुभव साझा किया. मार्गदर्शक कमांडो राजकुमार मंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एकेडमी में बिताए पलों को याद किया. अभिनव कश्यप ने बताया कि जब कमांडो राजकुमार मंडल ने अग्निपथ योजना के साथ जय जवान एकेडमी की शुरुआत की थी. छात्र-छात्राओं को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करायी जा रही थी, तभी से वे एकेडमी से जुड़ थे. अंतिम चयन तक वे लगातार एकेडमी से जुड़े रहे. श्री मंडल द्वारा दी जानेवाली फिजिकल ट्रेनिंग और मार्गदर्शन से वे अत्यंत प्रभावित रहे. उन्होंने एसएससी जीडी 2023 बैच के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी भी यहीं से की. अभिनव ने बताया कि 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण किए उन्हें कुछ ही महीने हुए थे. प्रतियोगी परीक्षाओं का विशेष अनुभव नहीं था. लेकिन जय जवान एकेडमी दुमका से जुड़ने के बाद उन्हें एक अनुशासित व सकारात्मक प्रतियोगी वातावरण मिला, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने प्रथम प्रयास में ही एसएससी जीडी 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की और बीएसएफ के लिए अंतिम रूप से चयनित हुए. अभिनव कश्यप मूल रूप से दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सिमरा गांव के निवासी हैं. उनके पिता पारा शिक्षक हैं. अभिनव को अपने बीच पाकर एकेडमी के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel