रानीश्वर. गुरुवार को बृंदावनी हाईस्कूल मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बृंदावनी पंचायत युवा मोर्चा की ओर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता शामिल हुए. सोहराय मिलन समारोह का आयोजन जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बाबुजान हेंब्रम की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान मांदर की थाप पर कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नृत्य करते हुए सोहराय पर्व की खुशियां मनायीं. आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक नृत्य-गीत प्रस्तुत किए गए. समारोह में शामिल सभी कार्यकर्ता मांदर की थाप पर झूमते नजर आए. पूरे मैदान में आदिवासी संस्कृति और उत्साह का माहौल देखने को मिला. मौके पर जेएमएम बृंदावनी पंचायत युवा मोर्चा अध्यक्ष गोवर्धन मुर्मू, सचिव राहुल हेंब्रम व वीरेंद्र हेंब्रम, कोषाध्यक्ष अविनाश सोरेन व बबलू टुडू के अलावा जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बाबुजान हेंब्रम, भैरव दत्त, लिखन मुर्मू, अर्जुन मंडल, पप्पू शर्मा, अमल मंडल, शेखावत अंसारी, रफीक खान, प्रदीप घोष, निर्मल मंडल, पंकज बनर्जी, सत्यजीत शील, आलम अंसारी, दिलीप महतो, हातेम अंसारी, मुखिया किरण देवी व सुबोध पुजहर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

