संवाददाता, दुमका सिदो–कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने शीतकालीन व क्रिसमस अवकाश के दौरान भी शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय ने मंगलवार को सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर अवकाश अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे. जारी पत्र में विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान एनबीएपी द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ आवश्यक गैर-शिक्षण कार्य भी नियमित रूप से किए जायेंगे. इस संदर्भ में सभी पीजी विभागों, विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों तथा प्रभारी प्राध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे एचटीडी, रांची द्वारा जारी संकल्प के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. निर्देशों के मुताबिक अवकाश अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व निर्धारित दिनचर्या और स्वीकृत समय-सारणी के अनुरूप ही आयोजित की जायेंगी. संबंधित विभागाध्यक्ष/प्राचार्य/प्रभारी प्राध्यापक द्वारा अनुमोदित दिनचर्या का पालन अनिवार्य होगा. इसके साथ ही, प्रत्येक ऑनलाइन कक्षा के संचालन का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, जिसके आधार पर एनबीएपी को मानदेय प्रदान किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आये. इसके लिए अवकाश के दौरान भी ऑनलाइन कक्षाओं का नियमित और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय का यह कदम शिक्षण प्रक्रिया को निरंतर और प्रभावी बनाये रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

