11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमयू में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश, गर्मी छुट्टी के बाद 21 जून को विश्वविद्यालय खुलेगा

छुट्टी के दौरान यूजी सेमेस्टर-2 की स्पेशल सहित कुल 17 परीक्षायें होंगी आयोजित, इस दौरान विवि के स्नातकोतर विभाग सहित सभी कॉलेजों में पठन-पाठन रहेंगे बंद

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गर्मी की छुट्टी एक जून से शुरू हो रही है. इस बार विश्वविद्यालय में 20 दिनों की गर्मी छुट्टी होगी. गर्मी छुट्टी के बाद 21 जून को विश्वविद्यालय खुलेगा. इस दौरान विवि के स्नातकोत्तर विभाग सहित सभी कॉलेजों में पठन-पाठन बंद रहेंगे. हालांकि पूरी गर्मी छुट्टी के दौरान विवि और कॉलेजों का प्रशासनिक कार्य चलता रहेगा. चूंकि गर्मी छुट्टियों के दौरान ही स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी, इसलिए कॉलेजों के नामांकन विभाग में काम होता रहेगा. छुट्टी के दौरान विवि द्वारा सीबीसीएस यूजी सेमेस्टर-2 का स्पेशल परीक्षा सहित अन्य 17 परीक्षा आयोजित की जायेगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार शाह ने कहा पूरी गर्मी छुट्टी के दौरान परीक्षा विभाग खुला रहेगा और परीक्षा संबंधित कार्य करती रहेगी ताकि नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और कोरोना के कारण अनियमित हुए सत्र को नियमित किया जा सकें. उन्होंने कहा जितनी भी परीक्षाओं के फॉर्म भराये जा चुके हैं, सभी परीक्षा का आयोजन ग्रीष्मावकाश के बाद किया जायेगा. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने कहा गर्मी छुट्टियों के दौरान ही स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, इसलिए सभी महाविद्यालय के नामांकन विभाग में काम होता रहेगा. छुट्टी के दौरान कक्षाएं भले ही संचालित नहीं की जायेंगी, लेकिन विवि मुख्यालय सहित सभी महाविद्यालय प्रशासनिक कार्यों के लिए खुली रहेगी. छुट्टी के दौरान आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों का मानदेय भुगतान किया जा सकें, इसके लिए विवि के रजिस्ट्रार डॉ एसएन अधिकारी ने एक कार्यालय आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है. जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य को झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 1040 के अनुसार आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के लिए गैर-शैक्षणिक कार्यों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर उन्हें मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें